भ्रष्ट पुलिसकर्मी के विरोध मे अम्बेडकर चौक में आप ने दिया धरना


धनबाद / आम आदमी पार्टी धनबाद जिला कमेटी के तत्वाधान पर हमारे भारत देश के संविधान दिवस तथा आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस पर धनबाद जिला के लचर कानून व्यवस्था को देखते हुए भौंरा थाना जोरापोखर में FIR करने गए नाहिद परवीन तथा उनके पति पर पुलिस कर्मी द्वारा लाठी चार्ज करने वाले भ्रष्ट पुलिसकर्मी के विरोध मे एवं लोकतंत्र तथा भारतीय संविधान की रक्षा के लिए धनबाद डीआरएम अंबेडकर चौक पर एकदिवसीय धरना का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम का अध्यक्षता धनबाद जिला संयोजक अशोक महतो ने की तथा संचालन जिला महासचिव मदन राम ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद जिला संरक्षक महेंद्र सिंह जी थे जिला संयोजक अशोक महतो केंद्र सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने पावर का दुरुपयोग कर ईडी सीबीआई द्वारा हमारे नेताओं पर झूठा मुकदमा बनाकर उन्हें जेल भेजने का काम कर रहे हैं इससे हमारे कार्यकर्ता भयभीत नहीं बल्कि और मजबूत हो रहे हैं जिला महासचिव मदन राम अपनी बात रखते हुए कहा भौंरा थाना जोरापोखर का कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गया है यहां के लोगों को कानून व्यवस्था से विश्वास खत्म सा हो गया है दिन प्रतिदिन अपराध की ग्राफ बढ़ता जा रहा है यदि हमारे कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार पर न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज होता जाएगा जिला संरक्षक ने अपनी बात करते हुए कहा कि धनबाद के हर एक कार्यकर्ता केजरीवाल है हमारे कोई भी कार्य करता पर अत्याचार होता है तो हम इसके पुण सम्मान दिलाने का काम करेंगे
आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे महेंद्र सिंह अशोक महतो मदन राम राजेश कुमार समरेंद्र कुमार राजा अहमद संजय मिश्रा जितेंद्र पासवान जितेंद्र सिंह एम अकरम एजाज अहमद इम्तियाज अंसारी विशाल सिंह कुशल कुमार एमडी गुलाम शेख सोमनाथ चटर्जी नौशाद अख्तर आदित्य नारायण राव लकी प्रमाणिक अली अकबर खान मोहम्मद मंगरु डब्लू अंसारी मोहम्मद जावेद डिसी खान सरवन कुमार शंकर कुमार जरीना खातून नाहिद परवीन समीना बानो दिलीप राम गुलाम शेख आलोक खरवार

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *