नवडीहा पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरी वैन को किया जब्त

गिरिडीह | गुरुवार अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर नवडीहा पुलिस ने अवैध शराब मामले में एक बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग से बगहाडीह चेकपोस्ट पर अवैध अंग्रेजी शराब लदे एक मालवाहक मांग वैन को जब्त कर लिया है। जिसमें अंग्रेजी शराब मेकडॉल हाफ के 528 बोतलें लोड थी। ऑटोमोबाइल्स द्वारा आयरन का बाक्स ने अपनी शराब को ठेले में बंद कर दिया और ऊपर से फिर से स्टॉक में ले जाकर आयरन का चाडर्स में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था। अवैध शराब झारखंड से बिहार ले जा रही थी।पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्हाइट सुपरस्टार मालवाहक वैन से शराब माफिया शराब लेकर जा रहे हैं। पुलिस को सड़क पर वाहनों की जांच करते हुए एक अपराधी से भागना पड़ा। वहीं एक पकड़ा गया। पकड़े गए अपराधी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तिलकधारी निवासी एतवारी मंडल के 26 वर्षीय पुत्र संगीत मंडल को जेल भेज दिया गया है। वहीं बबाल एक अन्य अपराधी देवरी थाना क्षेत्र का खरियोडीह निवासी खलील अनुसंधानकर्ता का पुत्र सद्दाम हुसैन है।गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब बरामदगी मामले को लेकर बनी टीम में स्वयंवर पदाधिकारी पुअनि नोटापेंडेंट नारायण सिंह, सअनि रघुवंश नारायण सिंह, सशस्त्र बल हवलदार निर्मल प्रसाद मेहता, हवलदार गुलाब सरवर खान, आरक्षी 922 संजय कुमार सिंह, आरक्षी 818 कमलेश कुमार सिंह शामिल हैं थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *