कतरास | झारखंड विधानसभा के 23वें वर्षगांठ समारोह में डीएवी +2 उच्च विद्यालय कतरासगढ से इंटर कला में पुरे राज्य में टाॅपर बनने वाली कशिश परवीन को रांची विधानसभा परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. रंगारंग कार्यक्रम के बीच यह सम्मान कशिश के मामा सद्दाम अंसारी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभाध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो,मंत्री आलमगीर आलम ने स्मृति चिन्ह, सम्मान राशि तथा अंग वस्त्र देकर किया.समारोह को राज्यपाल, मुखयमंत्री समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया. मौके पर उत्कृष्ट विधायक रामचंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधान सभा के प्रभारी सचिव सचिव सैयद जावेद हैदर समेत राज्यभर के विधायक,चयनित खिलाड़ी, टाॅपर छात्र छात्राएं, समाजसेवी, शहीदों के परिजन , पुलिस पदाधिकारी,विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र राय तथा प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष फिरोज रजा उपस्थित थे.