धनबाद। प्राची विश्वकर्मा सौभाग्य स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष है और दिवाली पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर समूह की ओर से स्लम एरिया में भी सभी घर रौशन हो इसके लिए महिलाओं के सहयोग से दिया बाती का वितरण कर रही है।
प्राची विश्वकर्मा कहती हैं कि दिवाली रौशनी का पर्व है इस अवसर पर सभी के घरों में खुशियां मनाया जाय। इसके लिए जो सक्षम नहीं हैं उनके घरों को रौशन करने के लिए सामाजिक लोगों को पहल करने की जरूरत है। आपके छोटे से सहयोग से किसी अन्य के घर खुशियां आयेंगी और प्रकाश का पर्व उल्लास से मनाया जा सकता है।
Categories: