बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी एनआरएमपी: राष्ट्रीय अध्यक्ष

गया।नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफिज बुरहानुद्दीन एवं बिहार प्रदेश के प्रभारी मो शकील अहमद ने प्रेस वार्ता में कहा की 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों, दलितों, वंचितों और समाज के निम्न वर्गों के लिए विकल्प के तौर पर बिहार के सभी 40 सीटों और उत्तर- पूर्वी भारत के लगभग 100 सीटों पर अपनी देवदारी करेगी। एनआरएमपी बिहार की धरती से पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में आ रही है। क्योंकि बिहार की धरती राजनीति का केंद्र रहा है। बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी रही है। इसी धरती से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगें। अब तक सभी राजनीतिक दलों ने अल्पसंख्यकों दलितों और वंचित वर्गों को राजनीति में हाशिये पर रखा है।उनके अधिकारों को कुचलने का प्रयास किया है। जनता को उनका हक दिलाने के लिए नेशनल रोड मैप पार्टी पूरे बिहार,झारखंड,असम,नागालैंड एवं मणिपुर में चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करेगी। जातीय जनगणना के आंकड़े के अनुसार मुसलमान की आबादी लगभग 18% है। इसलिए यह पार्टी मुसलमान को राजनीतिक में भागीदारी देगी। बिहार में अब संख्या दलित और पिछड़े को हाथ दिलाने और उन्हें राजनीति में भागीदारी देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वही बिहार प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शकील अहमद ने कहा कि पूरे बिहार में पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर एक राज्य में अभियान चलाकर पार्टी का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी का एजेंडा प्रस्तुत करते हो कहा कि बिहार के सीमांचल, मिथिलांचल और मगध प्रमंडल के विकास के लिए बजट को तीन हिस्सों में करने पर जोर दिया। अमीर और गरीब हिंदू मुस्लिम परिवारों को बराबरी और सम्मान का दर्जा देने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, मदरसा बोर्ड के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिलाने में सुविधा देने, बिहार के पिछड़े इलाके सीमांचल का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *