महाराजा अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

प्रतिभा सम्मान व प्रोत्साहन सम्मान से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

महाराजा अग्रसेन पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक समाजवाद के युगपुरुष रामराज्य के समर्थक थे: राजकुमार अग्रवाल

रांची : अग्रवाल सभा रांची के तत्वाधान में श्रीअग्रसेन जयंती महोत्सव सह 47 वें पन्द्रह दिवसीय वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन भवन में मनाया गया। आज अग्रसेन जयंती महोत्सव में प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान महालेखाकार भारत सरकार के राजकुमार अग्रवाल एवं मुख्य वक्ता समाजसेवी पुनीत कुमार पोद्दार अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
उर्मिला पाड़िया ने गणेश वंदना तथा शशि सर्राफ ने अग्रसेन ध्वज वंदना की। अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने महोत्सव में आए सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं महाराजा अग्रसेनजी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राजकुमार अग्रवाल ने कहा की महाराजा अग्रसेन जी एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक समाजवाद के युगपुरुष रामराज्य के समर्थक और महादानी माने जाते थे। उन्होंने कहा कि मानव जीवन मिला है तो हम सबों को इसे मानव सेवा में लगाना चाहिए उन्होंने कहा अग्रवाल सभा द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों की सराहना की।
मुख्य वक्ता उद्योगपति सह समाजसेवी पुनीत कुमार पोद्दार ने कहा कि भगवान अग्रसेन का ध्वज अहिंसा और सूर्य का प्रतीक है तथा सूर्य की 18 किरणें 18 पुत्रों का प्रतिनिधित्व करती है। ध्वज में चांदी के रंग की एक ईट और एक रुपैया भाईचारे एवं परस्पर सहयोग प्रदान करता है आध्यामिक के माध्यम से बच्चों को संस्कार देना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने की। उन्होंने अग्रसेन महाराज जी की 5177 वां जन्मोत्सव पर सभी को शुभकामनाएं दी। अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज चौधरी ने अग्रवाल सभा के किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। जयंती संयोजक सज्जन पाड़िया ने अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित 15 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच का संचालन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने किया।प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान में रांची क्षेत्र के सभी अग्रवंशी छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2022- 23 की परीक्षाओं में निर्धारित मापदंड के अनुसार अंक प्राप्त किए हैं। जिसमें आईसीएसई- 10 के 12 बच्चों को तथा सीबीएससी- 10 के 20 बच्चों को झारखंड बोर्ड- 10 कक्षा के 2 छात्र को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सीबीएसई एवं आईसीएसई 10 एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 18 छात्र- छात्राओं को गंगा प्रसाद बुधिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नन्दलाल मोदी खेलकूद पुरस्कार अद्वितीय आर्यन पटवारी को दिया गया। एमबीबीएस, सीए, बीटेक, एलएलबी,सीएफए,पीएचडी, के प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले 19 छात्र- छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।अग्रवाल समाज का सर्वोच्च सम्मान अग्रसेन सम्मान समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल को दिया गया। ओम प्रकाश अग्रवाल को मुख्य अतिथि एवं अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष गण मोमेंटो, पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढाकर सम्मानित किया
श्री हनुमान सरावगी कला संस्कृति साहित्य व शिक्षण सम्मान नरेश बंका को दिया गया। प्रतिभा सम्मान पुरस्कार के संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं सह संयोजक विनोद कुमार जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।15 दिवसीय अग्रसेन महोत्सव में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर – भागचंद पोद्दार, नंदकिशोर पाटोदिया, मनोज चौधरी, राजेंद्र केडिया, रतनलाल बंका, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, राजकुमार केडिया, अरुण बुधिया, प्रमोद अग्रवाल, संजय सर्राफ, अनिल अग्रवाल, कौशल राजगढ़िया, पवन पोद्दार, अशोक कुमार नारसरिया, सुरेश चंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, ललित कुमार पोद्दार, प्रदीप राजगढ़िया, किशन पोद्दार, नरेश बंका, कमल कुमार केडिया,चंडी प्रसाद डालमिया, निर्मल बुधिया, विजय खोवाल, कमल खेतावत, विश्वनाथ जाजोदिया, अजय डीडवानिया,पवन शर्मा, सौरभ बजाज, विनय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राजेश भरतिया, जितेश अग्रवाल, प्रमोद बगड़िया, सरवन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, सुरेश चौधरी, रवि शर्मा, श्यामसुंदर बजाज, रमेश खेमका, भरत कुमार बगड़िया, सुनील पोद्दार, सज्जन पाड़िया, अशोक कुमार लाठ, पवन कनोई, रमन बोडा, विनोद टिबरेवाल, मनोज बजाज, किशन साबू, प्रमोद सारस्वत, नरेंद्र लखोटिया, एसपी अजमेरा, श्वेता भाला, नारायण विजय वर्गीय, शैलेश अग्रवाल, अमित अशर्मा, रोहित पोद्दार, मनीष लोधा, रमाशंकर बगड़िया, किशन अग्रवाल, सतीश तुलसियान, गजानंद अग्रवाल, रीना सुरेखा, ऋचा अग्रवाल, मंजू केडिया, वीना मोदी, मंजू लोहिया, के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *