चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी पटना में आयोजित लीगल एड फेस्ट विधिकता 2.0 में सीयूएसबी की टीम चैंपियन

गया।सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के लॉ के विद्यार्थियों की टीम ने चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सीएनएलयूपटना द्वारा आयोजित लीगल एड फेस्ट ‘विधिकता 2.0’ में चैंपियन बनकर विश्वविद्यालय एवं मगध छेत्र का नाम रौशन किया है । जन संपर्क पदाधिकारी पीआरओ ने बताया कि सीयूएसबी की विजेता टीम को कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने अपने कार्यालय में भेंट कर मनोबल बढ़ाया।कुलपति ने विजेता टीम और लीगल एड क्लिनिक के संकाय समन्वयक डॉ. सुरेंद्र कुमार एसोसिएट प्रोफेसरको बधाई दी । प्रो. सिंह ने कहा कि यह वास्तव में विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और छात्रों और उनके मार्गदर्शक डीन और हेड प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव, संकाय सह-समन्वयक डॉ. अनंत प्रकाश नारायण और डॉ. चंदना सुबा के प्रयास काफी सराहनीय हैं | डॉ. सुरेंद्र कुमार ने प्रतियोगिता के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने मॉक लोक अदालत, कलायेंट काउंसलिंग, नुक्कड- नाटक और क्विज आदि प्रतियोगिताओं में बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने बताया कि मॉक लोक अदालत प्रतियोगिता की विजेता टीम में श्री विजय लक्ष्मी, आस्था प्रकाश और मिनी सिंह शामिल थीं। वहीं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता की उपविजेता टीम में सोन चिरैया टीम में शांभवी, रिया, तनीषा, स्नेहा, मिनाक्षी, वैष्णवी, शरवानी, सांभवी सिंह, स्मृति, करण, शुभांशु और हिमांशु शामिल थे ।प्रो एस पी श्रीवास्तव के साथ विभाग के संकाय सदस्य प्रो पवन कुमार मिश्रा, प्रो अशोक कुमार, डॉ प्रदीप कुमार दास, डॉ पूनम कुमारी, डॉ देव नारायण सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह, श्री मणि प्रताप, डॉ. अनंत प्रकाश नारायण, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. कुमारी नीतू, डॉ. नेहा शुक्ला, डॉ. अनुराग अग्रवाल और डॉ. अनुजा मिश्रा ने छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने लीगल एड क्लीनिक के वरिष्ठ छात्र सदस्यों क्रमशः आशुतोष मिश्रा, अंकिता राज और नमन सिन्हा द्वारा अपने जूनियर्स को दिए गए उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *