गया। पितृपक्ष मेला में तलाब के सौर्दिकरण हुआ था लेकिन खराब हालत को देखते हुए नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा आज दिनांक 11.10.2023 को मेला क्षेत्र के बैतरणी तालाब का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में बैतरणी तालाब में पिंड सामग्रियों के अत्यधिक डाले जाने के कारण तालाब में मछलियों के मरने के शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त द्वारा जाल से नगर निगम के कर्मियों द्वारा मरे हुए मछलियों को हटवाया गया है। एन डी आर एफ के टीम द्वारा भी इसमें अपेक्षित सहयोग दिया गया है।
इस पर निर्देश दिया गया की तालाब पर पिंड सामग्रियों को निरंतर हटवाएं एवं फिटकीरी डालकर सफाई करवाएं। सभी तालाबों की अच्छी तरह से एवं प्रतिदिन नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। प्रतिदिन हर जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है। डंपिंग पॉइंट्स से नियमित रूप से कचरा का उठाव कराने का निर्देश दिया गया है।