एटक काम करने के लिए कृतसंकल्प है – शत्रुधन महतो

लोयाबाद। सोमवार को बॉसदेवपुर कोलियरी मुख्य गेट के समक्ष बाघमारा विधायक प्रतिनिधि सह एटक के केन्द्रीय अध्यक्ष सह रिजनल सचिव (बीसीसील) शत्रुधन महतो का शाखा सचिव दिनेश रवानी ने गर्मजोशी से स्वागत किया वही शत्रुधन महतो के नेतृत्व मे पन्द्रह सुत्रीय मांग पत्र पर प्रबंधन के साथ वार्ता हुई जिसमे परियोजना पदाधिकारी नारायण प्रसाद ने एटक के पदाधिकारीगण को मजदूर हित की समस्या को हर सम्भव समाधान करने का प्रयास करेंगे वही शत्रुधन महतो ने कहा कि देशहित और मजदूर हित मे एटक काम करने के लिए कृतसंकल्प है और जहां तक हो सके हमारे संगठन के लोग बीसीसील अपना उत्पादन लक्ष्य को समय से पहले प्राप्त करे हमारे संगठन के लोगो का हर सम्भव प्रयास रहेगा कि बीसीसील वर्तमान वितिय बर्ष मे एक बार फिर अपने उत्पादन के लक्ष्य को समय से पहले प्राप्त करे आगे इन्होने कहा कि अगर हमारे संगठन के लोग प्रबंधन के खिलाफ गलत कार्यो मे लिप्त पाए गए तो संगठन उस मजदूर पर कठोर कार्यवाही करेगा फिलहाल प्रबंधन के साथ आज जो वार्ता हुई वो काफी सकारात्मक रही प्रबंधन ने हमारी मांगो को ध्यान पूर्वक सुनी और पुरा करने का आश्वासन दिया है वार्ता मे शाखा सचिव दिनेश रवानी,एरिया शाखा सचिव नारायण साव,चंदन सिंह,रोविन कुमार,मनोज चौहान,सतेन्द्र नोनिया,रामजन्म रवानी,मो० अकरम,प्रेमचन्द रविदास,गोरखा नोनिया ,सहित दर्जनो एटक के कार्यकर्ता मौजूद थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *