लोयाबाद | सिजुआ क्षेत्र सं० पांच के जोगता थाना क्षेत्र के 11 नंबर हरिजन बस्ती में दो माह के अन्तराल मे रविवार की सुबह करीबन 7:30 मे एक बार फिर भू- धँसान होने से चार घर जमींदोज हो गया। और दर्जनो घरो मे पड़े दरारे। वही जमींदोज की जगह पर खूनी एवं जहरीले गैंस की रिसाव जारी। लगातार गैस रिसाव होने से आँखे में जलन एवं दम घुंटन जैसा महसूस हो रहा है। वही चारो घर के परिजन बाल-बाल बचे । इस जमीदोज मे नंदलाल भूईयाँ,दुर्गा भईयां,अरूण कुमार भईयां ,पंडित जी के सहित दर्जनो घर भूँ-धसान के चपेट मे है। वही चारो घरो के परिजन के कीमती सामन सहित घरेलू सामन धरती मे समा गया। इस जमींदोज के बाद खुले आसमान के नीचे रहने के मजबूर । वही बीसीसीएल की तरफ से कोई भी राहत नही दिया गया। वही जोगता के आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणो ने कनकनी कोलियरी मे संचालित हिल टॉप हाई राईजर आऊटसोसिंग का ओबी कार्य सहित खनन कार्य को रोका।
और बीसीसीएल प्रबंधन एवं आऊटसोसिंग के विरूद्ध मे जमकर नारे बाजी किया। बताया जाता है कि रविवार की सुबह जोगता 11 नम्बर हरिजन बस्ती में जोरदार आवाज के साथ अचानक भू-धँसान से 3-4 घरों के जमींदोज हो गई है। इस जमींदोज मे लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नही है। हालांकि कीमती सामानों सहित घरेलू सामनो का नुकसान जरूर हुआ है। इसके चपेट मे दर्जनो घरो मे पड़ी दरारे। वही अचानक घटना से बस्ती में अफरा तफरी का माहौल बन गया है । वही गोफ से काफी मात्रा में जहरीले खुनी नुकसानदायक गैस का रिसाव हो रहा है। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने कनकनी कोलियरी मे संचालित हिल टॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी के ओबी डंप परिवहन का कार्य रोक दिया है। *बताते चले कि इस क्षेत्र में पिछले 14 अगस्त 2023 को भूँ-घंसान की घटना घटी थी। और इस तरह कई बार क्षेत्र मे भू धँसान का घटना हो चुका है। जिसमें हनुमान जी का मंदिर समेत कुछ घर जमींदोज हो गया था। जिसमे परिजन कई लोग घायल भी हुए थे जिन्हें धनबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही जोगता थाना क्षेत्र में आये दिन इस प्रकार की घटनाएं लगातार देखने सुनने को मिल रही है जिससे वहां रहने वाले लोग काफी डरे सहमे हुए हैं।
वही जोगता थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में अवैध खनन होना किसी से छिपा नही है। इसके अलावे क्षेत्र में कई अवैध डिपो सहित अवैध नमक फैक्ट्री भी संचालित है। वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई दफा इसकी शिकायत बीसीसीएल एवं अन्य संबंधित विभागों से भी की है लेकिन क्षेत्र में अवैध माइनिंग और अवैध कोल डिपो नही रुक रहा है. जिसके कारण कोयला तस्करों के मनोबल लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बता दे कि पूर्व में जोगता क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भू धँसान की घटना भी हो चुका है एवं कुछ लोगों की जान भी जाने से बची है। वही घटना की सूचना पाकर कनकनी कोलियरी प्रबंधन एवं प्रबंधक ने घटनास्थल के दौरा किया साथ ही बीसीसीएल की ओर से जोगता के स्थानीय ग्रामीणो से अपील किया गया कि अग्निप्रभावित क्षेत्र हो गया है जो इस जगह को छोड़कर एक सुराझित स्थानो पर जाने की कृपा करे । बीसीसीएल हरसंम्भव मदद के लिए तैयार है। हालंकि खबर भेजे जाने तक बीसीसीएल एवं प्रशासन की ओर से कोई राहत कार्य नही किया गया। जिससे जोगता के ग्रामीणो मे भारी आक्रोश देखा जा रहा है।