धनबाद। असर्फी अस्पताल में हृदय रोग के इलाज़ के लिए बिभिन्न जगहो से लोग आते है। अस्पताल में हृदय रोग विभाग काफी उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहा है एवं यहां हर प्रकार के गंभीर से गंभीर हृदय रोग का इलाज़ उपलब्ध है। इसी क्रम में 27 वर्षीय महिला मरीज़ गंभीर अवस्था में असर्फी अस्पताल धनबाद आई। मरीज़ के जांचोपरांत डॉक्टर सतीश कुमार नटराजन के नेतृत्व में अस्पताल की पूरी टीम द्वारा मरीज का सफल ऑपरेशन कर ट्राइकसपिड वाल्व को स्वस्थ्य करने के साथ साथ माइट्रल वाल्व का प्रत्यारोपण किया ।
मरीज़ के परिजनो ने बताया की मरीज़ को बिगत कई महीनो से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी,और पिछले दिनों तकलीफ बढ़ जाने के कारण उन्हें इलाज़ के लिए धनबाद से बाहर शहर लेकर गए जहा उनका इलाज़ नहीं हो सका।उन्होंने ये भी कहा की बिगत कुछ वर्षो से महिला के वाल्व में दिक्क़ते थी ,जिसके उपचार हेतु वे लगातार प्रयासरत थे। तत्प्श्चात उन्होंने असर्फी अस्पताल में इलाज़ कराने का निर्णय लिया और सफल रहे। मरीज़ अभी पहले से बहुत ही बेहतर एवं बिलकुल स्वस्थ है। डॉक्टर सतीश के नेतृत्व में एक बार फिर असर्फी अस्पताल,मरीज़ के बिश्वाश में खरे उतरने में कामयाब रहा।