धनबाद। राजभाषा पखवाड़ा-2023 के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक महोदय श्री कमल किशोर सिन्हा द्वारा धनबाद मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न राजभाषा संबंधी प्रतियोगिताओं के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया गया। मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
ज्ञात हों कि धनबाद मंडल में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान दिनांक 18.09.2023 से 26.09.2023 को विभिन्न राजभाषा प्रतियोगिता जैसे अधिकारी राजभाषा क्विज़ प्रतियोगिता, कर्मचारियों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, हिंदी वाक् प्रतियोगिता एवं राजभाषा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। साथ में धनबाद स्टेशन पर एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था । इन प्रतियोगिता एवं कार्यक्रमों में कुल 165 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इनमें से कुल 43 विजेता अधिकारी एवं कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।
इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी महोदय श्री विनीत कुमार एवं वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक महोदय श्री सरोज कुमार उपस्थित थे ।
राजभाषा पखवाड़ा को सफल बनाने में राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अनुवादक श्री संजय कुमार वर्मा, श्री भारत दान भूषण मुर्मू एवं कनिष्ठ अनुवादक श्री अबिनाश कुमार सिन्हा, श्री अभिषेक कुमार, श्री उमाशंकर एवं श्री रंजीत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।