धनबाद।झरिया,असल,अंसारी।आम आदमी पार्टी की एक बैठक धनबाद जिला झरिया विधानसभा अंतर्गत धनबाद जिला उपाध्यक्ष शमरेंद्र पासवान जी के योग भवन मे संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला संरक्षक माननीय महेंद्र सिंह मीनू ने किया तथा संचालन समरेंद्र पासवान ने किया बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा किया गया जिसमें समरेंद्र जी ने 2 अक्टूबर से योग के माध्यम से आम आदमी पार्टी के विचारधारा को जिला के हर एक गांव जाकर पहुंचने का काम करेंगे तथा योग प्रशिक्षण करेंगे आज के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थै जिला संरक्षक महेंद्र सिंह मीनू जिला महासचिव मदन राम जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार जिला उपाध्यक्ष समरेंद्र पासवान पुटकी प्रभारी रॉकी कुमार आदित्य नारायण राव
Categories: