लोयाबद | पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद के जन्म दिवस पर लोयाबाद मे गुरूवार को मुस्लिम समाज के द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया जुलूस मे मुस्लिम समाज के बच्चे युवा व हर उम्र और तबके के लोग शामिल हुए मदनाडीह से जुलूस निकलकर थाना होते हुए मोड के रास्ते मजार पहुंचा जहॉ जुलूस का जोरदार स्वागत किया गया लोयाबाद के विभिन्न समाजिक संगठनो और स्वयंसेवी संस्थाओं ने जगह-जगह पर मिलाद उन नवी के जुलूस पर फूल वरसाए व मिठाई के साथ स्वागत किया लोयाबाद मे शांतिपूर्ण जुलूस के लिए थाना प्रभारी राजन कुमार राम विधि व्यावस्था की निगरानी अपने कनीय पदाधिकारी के साथ स्वयं कर रहे थे |
Categories: