धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी। हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नाम से फतिया खानी जारी करते हुए लोगों ने फतिया कराए मौके पर बच्चों एवं नौजवानों ने जुलूस निकालते हुए क्षेत्र का दौरा किया।
इस मौके पर बंगाल पुलिस प्रशासन देखे गए, जिसमें कई मदरसे के बच्चे देखे गए एवं हिंदुस्तान के तिरंगे भी कई बच्चों के हाथों में झंडा देखा गया। सभी बच्चों में मोहम्मद साहब के नाम पर नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर मोहम्मद मोहम्मद साहब सारे आलम के लिए आए। लोगों ने भारी संख्या में जुलूस निकाला गया। इस मौके पर क्षेत्र में हर जगह लंगर का व्यवस्था किया गया जगह-जगह पानी एवं मिठाई की इंतजाम किया गया था। लोगों ने इस खुशी में सभी मैं ने इसका लाभ उठाएं।
Categories: