बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |
औरंगाबाद | शहर के ब्लॉक मोड़ समीप रोटरी क्लब के सभागार में रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ बिहार जिला इकाई औरंगाबाद के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग की डीपीओ गार्गी कुमारी, दयाशंकर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मरगूब आलम, सचिव अविनाश प्रताप सिंह, प्रो. विजय सिंह, प्रो. शिवपूजन सिंह, प्रो. रामाधार सिंह, साहित्यकार सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, केशरी नंदन गुरु आदि ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल के सेवानिवृत शिक्षकों को अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें सावित्री देवी, जनार्दन मिश्रा जलज, राजेंद्र प्रसाद, कमलेश पांडेय शामिल हैं। वक्ताओं ने कहा कि एक शिक्षक का काम छात्र को अंधेरे से प्रकाश की ओर लेकर जाना होता है। आज के शिक्षकों ने शिक्षा प्रदान करने की एक ऐसी व्यवस्था बना रखी हैं जिसके कारण लोगों को सही आदमी बनाया जाता है। पहले छात्रों को आश्रम में शिक्षा दिया जाता था और उसमें कोई राजकीय मदद नहीं ली जाती थी ताकि शिक्षक स्वतंत्र रूप से अपना दायित्व निभा सके। वहीं आज के समय में शिक्षक अपनी आर्थिक समस्याओं से जूझते हुए भी लोगों को शिक्षा दे रहे हैं। शिक्षक अभाव में जीने के आदि हो जाते हैं लेकिन शिक्षा देना नहीं भूलते हैं। कहा कि सरकार के भरोसे आज अगर समाज रहता तो बहुत बड़ी संख्या अशिक्षित रह जाती क्योंकि सरकारी कार्यों में क्या स्थिति है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। कार्यक्रम में पूर्व उप प्रमुख मनीष राज पाठक, एसोसिएशन के संयोजक हरि पाठक, अध्यक्ष रवि कुमार, सचिव सूरज प्रकाश, कोषाध्यक्ष रवि रंजन, उपकोषाध्यक्ष मंटू कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहें।