समाज के सभी वर्गो को सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ावा देने की जरूरत: अजय मारू

अग्रवाल एवं संपूर्ण मारवाड़ी समाज का 26 वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन मे हुआ

रांची | अग्रवाल सभा रांची द्वारा आयोजित वृहद् मारवाड़ी समाज एवं संपूर्ण अग्रवालों का 26वां सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन महाराजा श्री अग्रसेन भवन मे हुआ। सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने की। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों ने सम्मेलन में आए सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर की। मुख्य अतिथि अजय मारू ने अग्रवाल सभा के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। तथा समाज आर्थिक सामाजिक विषमताओं के इस दौर में दिखावे और फिजूल खर्ची तथा दिखावे की अंधाधुनिकरण की दौड़ से समाज को बचाने के लिए नई दिशा देने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम मे सामूहिक विवाह आयोजन समिति के मुख्य संयोजक भागचंद पोद्दार ने कहा कि सामूहिक विवाह का 23 नवंबर को तुलसी विवाह के दिन अग्रसेन भवन में होगा। उन्होंने कहा कि अग्रवाल सभा ने वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन सर्वप्रथम वर्ष 1993 में किया था तब से लेकर वर्ष 2018 तक में 2867 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं 285 जोड़ों का विवाह तय हुआ। वर्ष 2022 तक अग्रवाल सभा द्वारा कुल 329 जोड़ा का विवाह संपन्न कराया जा चुका है। परिचय स्थल सैकड़ों संबंध बाद में भी तय हुए जिसमें 609 परिवार लाभान्वित हुए।

उन्होंने कहा कि विवाह की संपूर्ण जिम्मेदारी खर्च एवं व्यवस्था अग्रवाल सभा वहन करती है। तथा सामाजिक विवाह को भव्य आयोजन में समाज के प्रतिष्ठित लोग एवं प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस पुनीत आयोजन मे विवाह के संपूर्ण नेगचार जैसे मेहंदी, हल्दात्, तेलबान, चाकभात, कोरथ, वरमाला, स्वागत समारोह, फेरा व विदाई समस्त कार्य रीति रिवाज़ से किया जाता हैं. वर वधू जोड़ो को सभा की ओर से उपहार स्वरूप स्टील अलमारी, 52 वर्तन सेट, हाथ खड़ी, पॉली पाजेब नथ मंगटीका, 4 साडी, चुन्नी घाघरा वलाउज्, सिलाई मशीन, आयरन इसके अलावा समाज के दाताओं द्वारा भेट भी प्रदान किया जाता हैं. साथ ही वर यात्रा नगर भ्रमण बैंड बाजो के साथ धूमधाम से किया जाता हैं. सभा की ओर से आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था , वैवाहिक प्रमाण पत्र अन्य सुविधा प्रदान की जाती है। आज के अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन में रांची, धनबाद, लोहरदगा, बीरमित्रापुर, पुरुलिया, दरभंगा, दुमका, कोडरमा, मधुबनी, तिलैया, रामगढ़, देवघर, सिमडेगा, चास, औरंगाबाद, नवादा, बांकुरा, इलाहाबाद, विवाह योग्य वर- वधूओ ने भाग लिया। एवं देर रात तक वर वधूओ के जोड़ों के संबंध मे समन्वयक एवं बातचीत चलता रहा। कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार ने की एवं धन्यवाद- ज्ञापन मंत्री मनोज कुमार चौधरी ने किया।
इस अवसर पर- चंडी प्रसाद डालमिया, रतन लाल बंका, ओम प्रकाश अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, शिवभावसिंहका, संजय सर्राफ, पवन पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, रवि शंकर शर्मा, कमल कुमार केडिया, विजय कुमार खोवाल, कमल सिंघानिया, शत्रुघ्न गुप्ता, प्रेम मित्तल, राजेंद्र केडिया, विश्वनाथ जाजोदिया, अजय डीडवानिया, प्रमोद अग्रवाल, आनंद जालान, विनोद टिंबरेवाल, सुनील पोद्दार, कमल खेतावत, प्रकाश बजाज, नरेश बंका, निर्मल बुधिया, किशन साबू, अमित चौधरी, किशन पोद्दार, राजकुमार मित्तल, सुरेश चौधरी, राजेश कौशिक, प्रकाश नाहटा, आकाश अग्रवाल, मनीष लोधा, मंजीत जाजोदिया, मनोज रूईयां, अरविंद मंगल, कमल शर्मा, रतन अग्रवाल, किशन शर्मा, हनुमान बेड़िया, महेश खंडेलवाल, रूपा अग्रवाल रीना सुरेखा, उर्मिला पाड़िया, प्रीति पोद्दार, सीमा पोद्दार, लक्ष्मी पाटोदिया, बीना मोदी, छाया अग्रवाल, मंजू केडिया आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *