गया। गया नगर निगम सभागार में बोर्ड की बैठक मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। जबकि बैठक का संचालन पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया है। इस बैठक में नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, डिप्टी मेयर चिंता देवी नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा, पार्षद विनोद यादव, मनोज कुमार, पार्षद अंजली कुमारी, मुन्नी देवी, शीला देवी, चुन्नू खां, रणधीर कुमार गौतम सहित तमाम पार्षद व निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे हैं। बोर्ड की बैठक में शहर के विकास कार्ययोजनाओं और आगामी पितृपक्ष में की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा के बाद कई एजेंडों पर मुहर लगाई गई है।
इस आयोजित बैठक में मेयर ने कहा पितृपक्ष मेला क्षेत्र की साफ-सफाई बेहतर होना चाहिए। मेला क्षेत्र में कचरा बिल्कुल दिखाई नहीं पड़ना चाहिए। जिससे तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। मेला क्षेत्र में सफाई का काम वार्ड पार्षद के देखरेख में भी रहेगा। अगर किसी भी स्थान पर गंदगी रहे तो इसकी सूचना अधिकारियों को दें।
आउटसोर्सिंग के तहत 32 दिनों तक साफ-सफाई का काम किया जाएगा। सफाई कार्य 1.70 करोड़ रुपये की राशि की जा रही है। इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र में 300 लाइट और कई हाई मास्क लगाए जा रहे हैं।पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी वार्ड पार्षदों का होर्डिंग और तोरण द्वार पर तस्वीर लगाने को कहा गया है। निगम को हाईटेक बनाने, स्थाई साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य विकास से जुड़े कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई है।इस बैठक में उन्होंने विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को बेहतर सफल बनाने पर जोर दिया है।पार्षदों ने सभी वार्डों में विभागीय कार्य कराने पर जोर दिया गया है। इस पर नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड में आपात स्थिति में विभागीय कार्य किया जाना है।
नगर सदन में गोवर्धन प्लांट लगाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया। नगर आयुक्त ने बताया आठ एक एकड़ जमीन में गेल इंडिया कंपनी गोवर्धन प्लांट लगाने का मांग नगर निगम से किया है। उनके द्वारा निःशुल्क बायो सीएनजी गैस का उत्पादन होगा। जिससे शहर में निकलने वाला गोबर को इक्कठा कर बायोगैस व सीएनजी बनाने काम कंपनी करेगी। सीएनजी गैस का इस्तेमाल निःशुल्क सफाई गाड़ियों में किया जाएगा। यह बिहार का पहला होगा। प्रस्ताव रखने के बाद सदस्यों से मेज थप थापकर प्रस्ताव को पारित कर दिया है।
सदन में महिला पार्षदों ने मासिक भत्ता बढ़ाने को लेकर नगर विधायक डा. प्रेम कुमार से अनुरोध की गई है। पार्षद का कहना था कि मासिक भत्ता मात्र 25 सौ रुपये मिलता है। इसी बढ़ाकर दस हजार रुपये किए जाए। विधायक ने कहा कि सभी पार्षद पटना चले और अपनी बातें सरकार के समक्ष रखे हैं। इसके अलावा सभी पार्षदों ने नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार से विधायक फंड से 5-5 लाख राशि देने की मांग की है। इस पर विधायक ने कहा कि कई वार्डों में देते ही रहते है। इसपर आगे विचार किया जाएगा।
वार्ड 15 के पार्षद दीपक चंद्रवंशी ने गोल बगीचा में हल्की सी बारिश में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके निराकरण कराने की मांग को रखा है। वहीं वार्ड-19 के पार्षद मुन्नी देवी ने केपी रोड के भदानी गोल्ड स्टोरेज स्थित नाला ध्वस्त होने से दुर्घटना कि संभावना बनी रहती है। इसे बनाने की मांग रखी है। वहीं कई पार्षदों ने सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट देने की मांग की है। उन्हें बताया गया कि सभी वार्डों में 18-18 स्ट्रीट लाइट दी जा रही है।
बोर्ड की बैठक में बुडको के कार्यप्रणाली को लेकर जमकर भड़क उठे। शहर के प्रमुख पथों पर रोड कटिंग को लेकर जमकर बुडको पर फटकार लगाई गई है। इसपर मेयर व नगर आयुक्त ने कहा बैठक में मौन रहकर सिर्फ खानापूर्ति करने आते हैं। 31 दिसम्बर तक एग्रीमेंट है। लेकिन काम कई अधूरे हैं। सभी पार्षदों ने एक स्वर में बुडको के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रस्ताव पारित किया और कहा कि पितृपक्ष मेले के बाद जिलाधिकारी से मिलकर इसकी कार्रवाई के लिए उनके समक्ष बात रखेंगे। उसके बाद हाई कोर्ट में पीएलएफआई दायर कराएंगे।
400 सफाईकर्मी आउटसोर्सिंग पर रखने का निर्णय पर मुहर लगी है।हाईमास्क रिपेयरिंग करने पर लगी मुहर,पार्षदों को स्वनिधि के राशि से लैपटॉप देने पर लगी मुहर।5 से 7 लाख तक गली-नली-ढक्कन मरम्मती विभागीय कराने पर लगी मुहर