रांची : श्री कृष्णा नगर कॉलोनी युवक संघ द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित शहीद भगत सिंह चौक में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया जाएगा.आयोजन को लेकर संस्था के संस्थापक रौनक ग्रोवर की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया, जिसमें हरविंदर सिंह बेदी और रमेश सिंह को मुख्य संरक्षक तथा डॉ अजय छाबड़ा को संरक्षक बनाया गया.मीडिया का प्रभार नरेश पपनेजा को सौंपा गया.
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 19 सितंबर, मंगलवार को पंडाल सुबह दस बजे श्री गणपति महाराज के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा और समिति द्वारा रात दस बजे से अगले दिन सुबह पांच बजे तक भव्य जागरण का आयोजन भी किया गया है जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक जुगल दरगड़,शुभम जटाधारी और तत्शा गुप्ता अपने भजनों से भक्ति की गंगा बहाएंगे. 20 सितंबर,बुधवार को दोपहर एक बजे से भंडारा चलाया जाएगा जिसमें खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा. 21 सितंबर,गुरुवार को सुबह दस बजे हवन होगा और दोपहर तीन बजे ढोल नगाड़े और गाजे बाजे के साथ भव्य विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी जो कृष्णा नगर कॉलोनी से न्यू मार्केट,महावीर चौक,अल्बर्ट एक्का चौक होते हुई बड़ा तालाब जाएगी जहां गणपति बप्पा का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया जाएगा.
आयोजन की तैयारीयों में संस्था के सूरज झंडई, करण अरोड़ा,जयंत मुंजाल,चंचल ग्रोवर,कुणाल धमीजा,वंश डावरा,गीत सचदेवा,सुमित मिढ़ा, वरुण गेरा,दीपांशु गांधी,कनिश गाबा,साहिल सरदाना,जतिन मिढ़ा और ऋषभ शर्मा जुटे हुए हैं।