धनबाद। बीती रात गश्ती के दौरान केंदुआडीह पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.उन्होंने बताया कि बीती रात केंदुआडीह पुलिस गश्ती में निकली हुई थी, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बीते दिनों पुटकी के डीएस होटल में बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले अपराधी केंदुआडीह खटाल में छुपे हैं. सूचना के आलोक में पुलिस ने उक्त ठिकाने पर छापामारी कर मौके से चरणजीत यादव और गोपाल पासवान दो अपराधियों को एक पिस्टल दो मैगजीन और 7.55 एमएम की 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया कि
पूछताछ में यह पाया गया कि दोनों अपराधियों की डीएस होटल में बमबाजी की घटना में संलिप्ता रही है.