नहीं रही अनुग्रह मध्य विद्यालय की शिक्षिका गंगोत्री कुमारी

एक कर्तव्यपरायण शिक्षिका के निधन से विद्यालय को हुई अपूरणीय क्षति-प्रधानाध्यापक !

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय की वरीय शिक्षिका गंगोत्री कुमारी का तड़के सुबह निधन हो गया ! हेडमास्टर उदय कुमार सिंह न बताया कि लगभग उनसठ वर्षीया गंगोत्री कुमारी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं एवं चिकित्शा अवकाश में रहकर अपन ईलाज भी करा रही थीं !वह एक बहुत कुशल शिक्षिका थी एवं अनुग्रह मध्य विद्यालय में लगभग ढाई दशकों से बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कर रही थीं !
अनुग्रह मध्य विद्यालय के विशेष चेतना सत्र में शस्वर्गीय शिक्षिका की आत्मा की शांति के लिए विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखा एवं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट किया !

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *