देवी स्थान जम्होर में जन्माष्टमी के निमित्त छठी धूमधाम से संपन्न

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में देवी मंदिर के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर छठी के आयोजन के साथ समापन हुआ। मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित छठी कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं की षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया गया। कच्ची रसोई का भोग लगाया गया। तत्पश्चात सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। छठी आयोजन में राणा सुनील, सुजीत कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह,अनिल ठाकुर, पवन कुमार सिंह नंद जी यादव ,गणेश राम, धर्मेंद्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही। मंदिर के प्रधान पुजारी उमा देवी ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण सैकड़ो वर्ष पूर्व हुई थी। मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित देवी मां की प्रतिमा अत्यंत ही मनोहारी छवि को प्रस्तुत करती हुई प्रतीत होती हैं दर्शन मात्र से हृदय में भक्ति की अविरल धारा उमड पड़ती है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *