कतरास । सरकार की जारी गाइडलाइन के बाद दोपहर से रोड पर दिख कर्फ्यू सा नज़ारा कतरास एवं आस पास के में देखने को मिल रहा है सन्नाटा दो बजे की सुई कांटे में चढ़ते ही कतरास पुलिस की टोली थाना से बाहर निकलती है एवं अपनी जान की परवाह किये बगैर पुलिस लोगो को सचेत करते हुए सरकार की गाइडलाइन की पालन करने का आग्रह करते है। खुली दुकानों को बंद कराते नज़र आते है।अगर कोई इतने चेतावनी के बाद भी नहीं समझता है,तो पुलिस उसे डंडे की बोली से समझता है।कतरास थानेदार रास बिहारी लाल दोपहर बाद अपनी टीम के साथ सड़क पर निकल कर गाइडलाइन का पालन करने का हवाला देते देखा गया।पुलिस अपने घर द्वार छोड़ कर आम लोगो को स्वस्थ्य एवं सेहतमंद देखने के लिए घर पर रहने का आग्रह करते है।पुलिस प्रशासन आम लोगो के साथ मिलकर चलना चाहती है।लेकिन इसी बीच मे कुछ ऐसे लोग भी है जिसको बार बार समझाने पर भी बाज़ नही आता वैसे लोग सिर्फ डंडे का भासा समझता है।