चकरदाहा में अखंड हरी कीर्तन शुरू

बेंगाबाद – मृगेंद्र सिंह

बेंगाबाद: बेंगाबाद प्रखंड के चकरदाहा स्थित बजरंगबली मंदिर में शनिवार को अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ ।इस दौरान हरे राम हरे राम राम हरे हरे,हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे की गूंज से इलाका गूंजायमान हो उठा। अखंड में कई भजन मंडली भाग ले रहे थे इससे पूर्व बजरंगबली मंदिर के पुजारी शंभू नाथ पाठक द्वारा मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा अर्चना कर अखंड कीर्तन की शुरुआत की गई ।इस अवसर पर मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है ।कार्यक्रम को सफल बनाने में कालिका प्रसाद सिंह जय नारायण सिंह श्याम सुंदर सिंह दशरथ सिंह देवनारायण सिंह दीपक सिंह रविंद्र पाठक सरोज पाठक सुरेश सिंह डोड़े पाठक खूबलाल राणा अमर सिंह मिलन राणा सोनू सिंह विकास सिंह शंभू पाठक प्रमोद पाठक उपेंद्र पाठक सिद्धेश्वर पाठक ध्रुव पाठक दीपक पाठक प्रवीण सिंह हरिहर रजक नारायण रजक प्रभु तुरी सोमवार राणा मंगल राणा भातु राना रामदेव राणा शंभू राणा नारायण सिंह रोहित सिंह समेत नवयुवक गण मौजूद थे

कष्टों को दूर करने की बड़ी औषधि है कीर्तन

सनातन परंपरा के तहत एक व्यक्ति ईश्वर को ज्ञान, कर्म और भक्ति के कई मार्गों द्वारा पाने का प्रयास करता है लेकिन इनमें भक्ति सर्वश्रेष्ठ है। ईश्वर की भक्ति या फिर कहें उसकी साधना का सरल, सुगम और सुंदर माध्यम है कीर्तन। देवी-देवताओं के लिए किए जाने वाले इस कीर्तन से तन-मन और धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और सुख-सौभाग्य और समृद्धि प्राप्त होती है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *