धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी
झरिया । जीतपुर कोलियरी में दो वर्षों से बंद कोयला उत्पादन कार्य शुरू होने की प्रक्रिया की जानकारी लेने शनिवार को सेल चासनाला के कार्यपालक निदेशक अनूप कुमार जीतपुर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली। कुमार सबसे पहले कोलियरी परिसर में आयोजित 24 घण्टे के अखंड कीर्तन के समापन में हिस्सा लेने के बाद कोलियरी के 17 नंबर चानक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीट में अवस्थित काली मंदिर में पुजा कर खदान से सुरक्षित कोयला उत्पादन के लिए मां काली से याचना की । कोयला उत्पादन होने वाली पीट की निरीक्षण के क्रम सेल के ईडी अनूप कुमार ने कहा की दो वर्ष बाद खदान से कोयला उत्पादन कार्य शुरू होने जा रहा है। इसलिए कोलियरी से जुड़े सारे लोग चाहे वे गैरश्रमिक हो या मजदूर का प्रतिनिधित्व करनेवाले श्रमिक संगठन। सभी मिलकर सुरक्षित कोयला उत्पादन कार्य करने में मजदूरों एवं अधिकारियों का सहयोग करे। उन्होंने कहा की कोयला उत्पादन पर ही मजदूरों एवं गैर कर्मियों का भविष्य निर्भर है। ज्यादा से ज्यादा कोयला उत्पादन होने पर कोलियरी का एवं आसपास के लोगों का सीएसआर के तहत विकास संभव है। उन्होंने श्रमिक संगठन व मजदूरों से अपील किया कि बेवजह की हड़ताल ना करें। जिससे उन्हें एवं उनकी कंपनी को आर्थिक नुकशान का सामना करना पड़े। उन्होंने नेताओं से स्पष्ट कहा कि आंदोलन व हड़ताल करना उनका अधिकार है। मगर गैर कानूनी मांगों को लेकर हड़ताल करना सरासर गलत है। श्रमिकों की समस्याओं को लाभ पहुंचने वाली यूनियन की वाजिव मांगों को दिलाने में सेल के सचिव एवं चेयरमेन से बात कर दिलाने का प्रयास करेंगें। मौके पर महाप्रबंधक बादल मंडल,उप महाप्रबंधक मनीष कुमार, टाउन अधिकारी विद्याभूषण पाण्डेय सहित यूनियन नेता सचिन सिंह, मो इस्लाम, राजकुमार झा, बदरुद्दीन सिद्दकी आदि थे।