रांची। झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान को आज झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी कर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष मनोनित कर दिया है। ज्ञात हो कि पिछले लगभग तीन वर्षों से राज्य अल्पसंख्यक आयोग का गठन नहीं किया जा सका था और भाजपा सहित अन्य विपक्षी दल लगातार हेमन्त सरकार पर अल्पसंख्यकों की अनदेखी का आरोप लगा रही थी। आज डुमरी उप चुनाव में झामुमो को मिली जीत के तत्काल बाद झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी की है।हाजी हिदायतुल्लाह खान की डुमरी विधान सभा चुनाव में झामुमो की जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।अल्पसंख्यकों के बीच हाजी हिदायतुल्लाह खान की झारखंड में मज़बूत पकड़ रही है। उन्हों ने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत झामुमो से की थी, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं काग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। झामूमो विषेश कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन से उनके परिवारिक संबंध लगभग 30 वर्षों से रहे हैं।
ज्ञात हो कि राज्य अल्पसंखयक आयोग भारत के संविधान द्वारा राज्य के धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों को प्रदत्त अधिकारों और अन्य संबंधित मामलों की जांच, सुनिश्चित करने और सुरक्षा के लिए कार्य करता है। साथ ही राज्य के अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए अध्ययन, शोध और विश्लेषण करना और सिफारिशें करना,
ऐसी सिफारिशें करना जो राज्य के अल्पसंख्यकों के अधिकारों और हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक और उचित समझी जाएं एवं राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने, बनाए रखने और बढ़ावा देने का दायित्व है।
हाजी हिदायतुल्लाह खान को राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनने पर मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री जोबा मांझी, विधायक समीर मोहंती, विधायक इरफ़ान अंसारी, विधायक सरफराज अहमद, कांग्रेस नेता शैलाज सिंह, राजद प्रदेश सचिव अजीत यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता हामिद रज़ा, सरदार शैलेंद्र सिंह, सरदार अमरप्रीत सिंह काले, उत्तम मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शुभकामनाएं दीं हैं।