धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी
झरिया । किन्नरसमाज के प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी और उनके समाज के लोगों में हर्ष झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने थर्ड जेंडर किन्नर समाज के लोगों को ओबीसी कोटा में शामिल किये जाने से किन्नर समाज ने पत्रकारो के बीच खुशी व्यक्त की। जिससे की समाज के लोगो ने ख़ुशी जाहिर किया है। किन्नर समाज के प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के आवास जामाडोबा में खुशी जाहिर किया।
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर बधाई दिया गया है। अध्यक्ष छमछम देवी ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा है की हम लोगों को सरकार द्वारा तय सुबिधा जैसे की प्रधानमंत्री आवास, राशनकार्ड, दिया जाए।
वही मुख्यमंत्री से मांग किया है की सरकार किन्नरों को जाती शब्द से नही जोड़ें किन्नर समाज एक समाज है इसमें कोई जाति धर्म नही है इसलिये पूरे किन्नरो को ओबीसी शामिल किया जाय। वही नैकरियो में भी लाभ मिले। खुशी मनाने वालों में शामिल है रेखा किन्नर, स्वेता किन्नर, काजल किन्नर, निर्मला किन्नर, राखी किन्नर, आदि शामिल है।