अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई

गया। गया जिला जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में गांधी मंडप में जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया है। कुमार ने बताया कि जगदेव बाबू की कुर्बानी को कभी भुला नहीं जा सकता है। इज्जत और रोटी की लड़ाई में उनकी हत्या की गई है।
जगदेव बाबू के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई है। कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार जगदेव बाबू के सपनों को साकार कर रही है। संकल्प दिवस कार्यक्रम में कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम की जानकारी साथियों को दी गई है। साथियों को बताया गया कि गया जिले में सितंबर माह में दो विधानसभा क्षेत्रों में कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम की जाएगी। 10 सितम्बर को टिकारी विधानसभा और 16 सितम्बर को अतरी विधानसभा में होगी।
इस संकल्प दिवस कार्यक्रम में उपस्तिथ होने बालों में रामाधार सिह चंद्रवंशी, इंद्र ठाकुर, शम्भू शर्मा, उदय कुमार, अर्जुन ठाकुर, श्रवण केवट, राजीव केवट, नंदकिशोर ठाकुर, सीमा गुप्ता, रंजीत कुमार, मंदीप प्रजापति, बलीराम वर्मा, शिव पूजन प्रसाद, जवाहरलाल साव, मो आरिफ़ हुसैन, मो शमीम अंसारी, आफताब आलम, अमरदीप सिंह, अनुप चंद्रवंशी, हरी साव, राकेश कुमार आडवाणी, हरेन्द्र दांगी, कैलाश सिंह चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, अमरेंद्र कुमार, नीरज राय, शत्रुध्न दांगी, जितेंद्र प्रजापति व अन्य है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *