गया।बिहार भाजपा के वरीय नेता व पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शहीद जगदेव बाबू की पुंयतिथि पर जगदेव बाबू की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि बिहार के लेनिन कहे जाने वाले शहीद जगदेव बाबू संघर्षशील,जुझारु एव विद्रोही स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने सामंती प्रथा,जमींदारी प्रथा और शोषण के विरुद्ध गरीब_गुरुओं के हक व हकूक के लिए जब तक जीवित रहे लड़ते रहे। संघर्ष करते रहे। लड़ाई और संघर्ष में अपनी जीवन की कुर्बानी भी दी। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में धीरज रौनीयार,रणविजय रोशन, नीलम सिंह चंद्रवंशी,शिव पूजन राम,प्रेम सागर,विकास पाल, उषा दुबे, संजीव पाल,पवन पाल,आदित्य दुबे, मनोज कुमार राम, सचिन दुबे, चंद्रभूषण सिंह, सहित अन्य नेता उपस्थित रहे साथ ही शहीद जगदेव बाबू अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए।