एसएसबी जवानों की सूनी कलाईयों पर बांधी राखी

बोधगया।बुधवार को महिला शाखा मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं वृक्ष द चेंज संस्था की बहनों ने सशस्त्र सीमा बल सेक्टर मुख्यालय एवं 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल हेडक्वार्टर में तैनात अधिकारियों और जवानों की सूनी कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की है। सर्वप्रथम बहनों ने डीआईजी छेरिंग दोरजे एवं कमांडेंट एचके गुप्ता को राखी बांध कार्यक्रम की शुरुआत की है।
वहीं इन बहनों से राखी बंधवाकर आज सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी और जवान भी काफी खुश और भावुक दिखे। डीआईजी छेरिंग दोरजे ने कहा कि महिला संस्था की यह बहने हमें यहां राखी बांधने आई है।इससे हमें इस बात का एहसास हुआ कि हम यहां अकेले नहीं हैं, भले ही हम अपने परिवार से दूर हैं, लेकिन यहां भी हमारी फिक्र करने वाली बहने और परिवार मौजूद है। वही कमांडेंट एचके गुप्ता ने कहा कि इन बहनों ने अधिकारियों व जवानों को राखी बांधकर घर की कमी को पूरी कर दी। आज इन्हें देखकर अपनी बहनों की याद भी आ रही है। सभी बहनों के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि सैनिक भाईयों को राखी बांधकर उनको बहुत अच्छा लगा। यह सभी बिना किसी स्‍वार्थ के देश की सभी बहनों की रक्षा के लिये रात दिन डटे रहते हैं, और इनको अपना भाई बनाकर आज इनका भी मान बढ़ गया है।
इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी विक्रम पठानीया, डिप्टी कमांडेंट आनंद चंद्र साहू, वेंकट रमण मिश्रा, दुर्गा प्रसाद यादव,असिस्टेंट कमांडेंट राजाराम सहित अधिकारी व जवान मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *