देवेंन्द्र शर्मा की रिपोर्ट—
रांची :उचित न्याय की आस लेकर पवन यादव का परिवार आज सी एम आवास पहुंचा।
तस्वीर में इस परिवार को गौर से देखिये। 60 किलोमीटर पैदल चलकर ये परिवार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाने राजधानी रांची पहुंचा है। रामगढ़ से पैदल चलते हुए सभी कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचे हैं। सभी के पांव जरूर थक गये हैं लेकिन इंसाफ की आस नहीं टूटी है। यही वजह है कि देर रात तक मुख्यमंत्री आवास के बाहर ये लोग डटे रहे। दरअसल एक अगस्त की रात रामगढ़ रानीबाग जराटोला में पवन यादव नामक एक युवक की उसके दोस्तों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना तब घटी जब पवन अपने घर में था। तभी उसके दोस्तों ने फोन कर उसे बाहर बुलाया और अपने साथ ले गये। फिर दूसरे दिन पवन की लाश बरामद हुई। पवन के शरीर में 25 से 30 बार चाकू घोंपकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी।हलांकि पवन की हत्या के बाद परिजन ने सम्बन्धित थाने में एफ आई आर दर्ज कराई थी ।उपेक्षा,बिंलब और शिथिलता से चल रही जांच प्रक्रिया से परिजन निराश है।सी एम ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।