अंतरराष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस का आयोजन किया गया

गया। अन्तराष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस के अवसर पर सीनियर सिटीज़न्स वेलफेयर सोसाईटी एवं बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के तत्वावधान में , त्रिपोलिया स्थित शीला मैरेज हॉल, पटना में सेमिनार का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सर्वदेव प्रसाद गुप्ता थे तथा उद्घाटनकर्ता डॉ शिवाजी कुमार कमिश्नर साहेब विशिष्ट अतिथि डॉ विश्वेन्द्र सिन्हा, पुर्व HOD ऑर्थोपीडिक , PMCH, डॉ राजेंद्र प्रसाद राय प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ सुरेंद्र प्रसाद, महासचिव, श्री हृदय यादव, कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार पीडब्ल्यूडी एसोसिएशन आदि उपस्थित थें।इस
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अविनास प्रसाद अध्यक्ष – सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाईटी ने किया है।, इस अवसर पर श्रद्ध्य विद्यासागर, डॉ देव नारायण महतो, सतीश चंद्र राय, बाल मुकुंद प्रसाद, प्रह्लाद राय अग्रवाल, श्रीमती शकुंतला, मीरा कुमारी, ई० महेन्द्र प्रसाद, रविंद्र प्रसाद सिन्हा, विजय कुमार सिंह, प्रो० प्रभात चन्द्र, श्री जनार्दन पांडेय, अनिल कुमार चौधरी, उदय शंकर प्रसाद, एमडी अफतबुर्र रहमान, जमाल अख़्तर आदि सीनियर सिटीज़न्स उपस्थित रहें एवं अपनी अपनी अनुभवों को शेयर किया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *