हजारीबाग : हजारीबाग मुफ्फसिल थाना क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम ओरिया कें समीप में स्थित रांची- बरही मार्ग के फोरलेन में आज बुधवार की सुबह उडिसा के राऊरकेला से आ रहें एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी हो गई। एम्बुलेंस में छः व्यक्ति समेत एक महिला सवार थीं। अपने किसी परिजन का लाश लेकर रजौली कोडरमा अपने घर सभी जा रहे थें। अचानक ओरिया के रांची- बरही मार्ग के फोरलेन में अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस पलट गई। एम्बुलेंस में बैठे पांच व्यक्ति समेत महिला घायल हो गई है। औचक मुफ्फसिल थाना की टीम घटना स्थल पर पहुंचीं और उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाए गया।
Categories: