भुली। भुली डी ब्लॉक में एक शिलान्यास कार्यक्रम के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा को भाजपा नेताओं ने रोक कर विधायक मद से बने सड़क का भुगतान नही होने को लेकर शिकायत की। धनबाद सांसद प्रतिनिधि ललन मिश्रा ने राज सिन्हा को रोक कर कहा कि भुली में कई सड़क विधायक मद से बना है। मगर उद्घाटन नही होने के कारण जेई बकाया राशि का भुगतान नही कर रहा है।
सांसद प्रतिनिधि ललन मिश्रा ने कहा कि जेई का कहना है कि जब तक धनबाद विधायक सड़क का उद्घाटन नही करेंगे। तब तक बकाया राशि का भुगतान नही होगा।
ललन मिश्रा ने विधायक राज सिन्हा से आग्रह किया कि समय देकर सड़क का उद्घाटन कर दें। जिससे बकाया राशि का भुगतान सम्भव हो सके।
Categories: