गिरिडीह| गिरिडीह सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बड़े धूमधाम से जारी रहा।एनसीसी कैडेट्स के साथ साथ संस्कृति कार्यक्रमों में शामिल बच्चे अभ्यास मग्न रहे। डिस्प्ले बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन आज हुआ जिसका विषय रहा ’रोल ऑफ अनसंग हीरोज ऑफ इंडियन इंडिपेंडेंस फ्रोम झारखण्ड, रोल ऑफ वूमेन फ्रीडम फाइटर तथा इंडिया मार्चेस अहेड ऑफ्टर इंडिपेंडेंस। डिस्प्ले बोर्ड प्रतियोगिता के जजमेंट के लिए माननीय जज रहे गिरिडीह डीएसपी संजय राणा, गिरिडीह एसटीओ विनय मिश्रा, सीसीएल के फाइनेंस मैनेजर रितेश कुमार।सभी जजों ने बच्चों की प्रतिभा पर खुशी जाहिर की। इसके साथ आज ही स्कूल के एलएमसी चेयरमेन सीसीएल जीएम बासब चौधरी ने सीसीसी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ 150 बच्चों को तिरंगे वितरित किया और सभी ने बच्चों के साथ स्कूल एवं आसपास भारत- माता की जयकारा लगाते हुए तिंरगा यात्रा निकाला। माननीय जीएम ने बच्चों को तिरंगे से संबंधी जानकारी दी एवं पालन करने का अनुरोध किया ।स्कूल में हर तरफ खुशी का माहौल आजादी की बयां कर रहा हैं।