स्वर्गीय रामबली मांझी का निधन विभाग के लिए अपूरणीय क्षति : श्री बादल
रांची | कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में कार्यरत अवर सचिव रामबली मांझी के आकस्मिक निधन पर नेपाल हाउस स्थित विभागीय सभागार में शोक सभा की गई। शोक सभा में अवर सचिव रामबली मांझी की तस्वीर पर पुष्पांजलि समर्पित करते हुए कृषि मंत्री बादल ने कहा कि हमने एक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी पदाधिकारी को खोया है। उनके निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में विभाग उनके परिवार के साथ है। उन्होंने विभाग को करीब 9 वर्षों तक सेवा दी है। बादल ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी व्यवस्थाएं हैं, उसका पूरा लाभ उनके परिजनों अथवा आश्रितों को दिया जाएगा।
विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने कहा की रामबली मांझी एक कर्मठ व्यक्ति थे। अपने काम को वह पूरी संजीदगी के साथ किया करते थे। शोक सभा में उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।