सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में शनिवार को संकुल स्तरीय संस्कृति बोध प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन

गिरिडीह | प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया।संकुल स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चे विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता हजारीबाग में भाग लेंगे।प्रश्नमंच में बरगंडा संकुल के भलपरी एवं बेंगाबाद के विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।शिशु,बाल, किशोर एवं तरूण वर्ग में बच्चे संस्कृति बोध, संस्कृत,अंग्रेजी,संगणक,विज्ञान एवं वैदिक गणित की प्रतियोगिता में शामिल हुए।अंग्रेजी प्रश्न मंच किशोर वर्ग में बरगंडा के सुकीर्ति कुमारी,मनजीत कुमार,आदर्श गुप्ता प्रथम, भलपहरी के रवीना मंडल साक्षी पांडे रितिक गुप्ता द्वितीय स्थान प्राप्त किए वहीं बाल वर्ग में बरगंडा के अभिषेक कुमार अनन्या आनंद नीति मिश्रा प्रथम,भलपहरी के ज्योति कुमारी चिंटू कुमार मंडल आयुषी कुमारी द्वितीय एवं बेंगाबाद के सोनम भारती अर्णव कुमार सृष्टि पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख राजेंद्र लाल बरनवाल विकास कुमार पंकज उपाध्याय मेनका नेउपाने दीपक पांडेय राजीव सिन्हा भगवान पंडित संदीप कुमार पांडेय का सराहनीय योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *