झारखंड के हेमन्त सरकार के साढे तीन साल के कार्यकाल में 5500 बहन बेटियों की इज्जत लुट गई – प्रदीप बर्मा

रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने आई एन डी ए गठबंधन पर कड़ा प्रहार किया।
डॉ वर्मा ने कहा कि सत्ता केलिए लालायित इस गठबंधन दलों की नजरों में झारखंड के बहन बेटियों की इज्जत नहीं है।
कहा कि कांग्रेस ,झामुमो राजद सहित गठबंधन में शामिल दलों को हजारों मील दूर मणिपुर की घटना दिखाई दे रही लेकिन राज्य में उनकी नजरों के सामने रोज रोज घट रही बलात्कार,हत्या की घटनाएं नही दिखलाई दे रही।
उन्होंने कहा की लगभग 5500बहन बेटियों की इज्जत पिछले साढ़े तीन वर्षों में लूटी गई है जिसमे अधिकांश आदिवासी ,दलित समाज की हैं।लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्री का दंभ भरने वाले सत्ताधारी गठबंधन को ये सब उद्वेलित नही करता। उनके लिए तो यह सामान्य घटना है और कोरोना इसके लिए जिम्मेवार है।
वर्मा ने कहा रुबिका पहाड़िया को टुकड़ों में काटा जाना,अंकिता को पेट्रोल से जलाया जाना,आदिवासी बेटी को दुष्कर्म के बाद पेड़ से लटका देना,चलती कार में गैंग रेप,ट्रेनिंग करने वाली प्रशिक्षुओं से दुष्कर्म जैसी घटनाएं इनके लिए सामान्य घटना है।
कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में 72 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटनाएं सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज हैं,लेकिन ये सब इन्हे सोचने केलिए बाध्य नहीं करता।कहा कि इनके गठबंधन के महिला कार्यकर्ता खुलकर इस सरकार में महिलाओं के साथ घटित हो रही दुर्व्यवहार की घटनाओं पर बोल रही लेकिन इनके आका मौन व्रत धारण किए बैठे हैं।वर्मा ने कहा कि जनता इस गठबंधन की सरकार से ऊब चुकी है। जनता सबक सिखाने केलिए केवल समय का इंतजार कर रही है।
कहा कि भगवान ऐसे असंवेदनशील गठबंधन को सद्बुद्धि दें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *