रिंकु कुमार
गिरिडीह। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे), गिरिडीह इकाई के पत्रकारों ने सोमवार को जिले के नव पदस्थापित आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा से औपचारिक मुलाकात की और उन्हें बुके देकर कर उनका स्वागत किया।
गिरिडीह जिले में उनके पदस्थापन के बाद जिले वासियों में हर्ष का माहौल है क्योंकि श्री शर्मा पूर्व से ही गिरिडीह जिले के भौगोलिक परिस्थितियों से बखूबी परिचित है और उनका छवि जिले में शुरू से ही सकारात्मक रहा है उनके पदभार ग्रहण करने के बाद इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट गिरिडीह ईकाई के पत्रकारों ने सोमवार को उनसे औपचारिक मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री शर्मा ने पत्रकारों को इस सम्मान के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें गिरिडीह के लोगों को सेवा देने का सरकार ने एक मौका और दिया जिसे वह पारदर्शिता के साथ निभाएंगे ।उन्होंने कहा कि पत्रकारों की भी भूमिका समाज में अहम होती है इसलिए प्रशासन और जनता के बीच की एक बहुमूल्य कड़ी बनकर सकारात्मक भूमिका निभाए।मुलाकात करने वालों में संगठन के अध्यक्ष कानन कुमार किस्कू, महासचिव विलियम जेकब, संगठन सचिव अजय चौरसिया, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष बजरंगी महतो, कोषाध्यक्ष अख्तर इमाम, सदस्य गंभीर कुमार रजक, रिंकु कुमार, सुजीत कुमार पांडेय, असलम अंसारी, गंगेश्वर दास समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।