जेसीआई रांची उड़ान के द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

रांची: जेसीआई रांची उड़ान के द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जीवन को कैसे सरलता के साथ निर्वहन करना है के उद्देश्य के साथ प्रशिक्षित किया गया जिसमें हीरोज ऑफ द नेशन, (पेट भरने के लिए), द हेड्स फॉर लर्निंग, रानी सती विद्यालय रातू रोड में राष्ट्र के नायक (अखंडता की आत्माएं) जिसमें लगभग 250 बच्चों ने हिस्सा लिया, द हैंड्स फॉर आर्ट, जिसमें हर बच्चे में एक कलाकार है के विषय पर भी बच्चो को ट्रेनिंग दी गई, लगभग 75 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया।
रानी सती विद्यालय में ही आंख जांच की कार्यक्रम राखी गई जिसमें 310 बच्चों के आंखों को जांच की गई।
स्वच्छता के विषय पर भी बच्चों को यह सिखाया गया की स्वच्छता अभियान एक ऐसी चीज है जिसने हर भर्तियों को प्रभावित किया है जेसीआई रांची उड़ान ने लगभग 25 बच्चों के साथ साबरी वस्ती सुकुरहुटू गांव में हीरोज ऑफ द नेशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया साथ ही जेसीआई रांची उड़ान ने रानी सती विद्यालय स्कूल रातू रोड में सातवें दिन राष्ट्र के नायक दुनिया को बदलने वाले दिल कार्यक्रम का भी आयोजन किया हमने स्कूल के 20 शिक्षकों और प्रधानाचार्य को सम्मानित किया नितिशा जालान और जेसी पूजा केसरी इस आयोजन की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन थी उपरोक्त कार्यक्रम में नितिशा जालान पूजा केसरी आभा भंडारी तनिष्क केसरी इत्यादि उपस्थित रहे
यह जानकारी मीडिया प्रभारी रूपा मोदी ने दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *