उत्तर भारत दर्शन को लेकर चलाया जाएगा भारत गौरव ट्रैन – आईआरटीसी

गया शहर के स्टेशन रोड के एक निजी होटल में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का उद्यान मिनी रत्न के के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के तहत “देखो अपना देश भारत” गौरव ट्रेन के द्वारा कई स्थलों का भवन कराने के लिए 11 अगस्त 2023 से इसका शुभारंभ किया जाएगा।
जिसको लेकर आईआरसीटीसी के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। बुधवार के आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उत्तर भारत के हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी, अमृतसर, मथुरा वृंदावन, आगरा, अयोध्या का भ्रमण के लिए भारत गौरव ट्रेन के तहत यात्रियों को दशरथ की 11 दिन की यात्रा कराई जाएगी। जिससे कि भारत के पूर्वी क्षेत्र के रहने वाले यात्री उत्तर भारत के इन स्थानों का दर्शन कर पाएंगे। इस ट्रेन का शुभारंभ 11 अगस्त 2023 को कोलकाता से खुलेगी जो खड़कपुर, झाड़ग्राम, टाटानगर, राउरकिला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, गया, सासाराम, दीनदयाल उपाय होते हुए यात्रियों को ट्रेन लेकर विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराएगी। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटी के वेबसाइट से भी कर सकते हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *