झारखंड विधान सभा सत्र को लेकर स्पीकर ने सर्व दलीय बैठक की

रांची : झारखंड विधान सभा स्थित स्पीकर कक्ष में विधान सभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन। बैठक में आगामी 28 जुलाई 2023 से प्रारम्भ होने वाले मॉनसून सत्र में सदन की कार्यवाही का संचालन सुचारू रूप से की जाए इस निमित्त विचार-विमर्श की गई। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, श्रम विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरयू राय, कमलेश सिंह, लम्बोदर महतो, अमित यादव सहित अन्य उपस्थित थे।सभी दलों के नेताओं ने माॅनसून सत्र को शान्ति से सम्पन्न कराने के लिए अपने अपने विचार प्रगट किये ।सदन के अन्दर शान्ति और सद्भाव के साथ अधिक से अधिक कार्य सम्पादित कराने की बात कही।हलांकि इस बैठक में विपक्ष की बड़ी पार्टी भाजपा अपने को इससे अलग रखा ।यह कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी सत्र जोरदार हंगामा भरा होगा ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *