लोयाबाद। पूटकी कोक प्लांट संघर्ष समिति ने बिजली पानी समेत अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के समीप एक दिवसीय धरना दिया और और आउटसोसिंग प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया,धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी से ग्रामीण काफी प्रभावित है प्रदूषण से जीना मुहाल हो गया है पास में बहने वाले जोडिया नदी का पानी प्रदूषित हो गया है इसको देखने वाला कोई नहीं है कंपनी अगर हमारी 5 सूत्री मांगों पर जल्द विचार नहीं करेगी तो हम लोग आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम करने को बाध्य होंगे.आंदोलन में श्याम पासवान, प्रकाश पासवान,मन्नू पासवान, रवि कुमार, चिंटू रवानी,सुजीत केवट,कंचन देवी,लक्ष्मी देवी,रीता देवी,गौरी देवी आदि शामिल थे.
Categories: