गया। गया सोमवार को बोधगया विधायक सह मंत्री, कृषि, सर्वजीत कुमार बिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न आपदा एवं कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ मौसम में माह जून एवं जूलाई 23.07.2023 तक कुल वर्षापात 364.36 मि०मी के विरुद्ध 166.55 मि०मी वर्षा हुई है।जो सामान्य से 54 प्रतिशत कम है। वर्षापात में हुई कमी का असर फसल आच्छादन पर पड़ा है। जिले में अबतक मात्र 4.21 प्रतिशत धान की रोपनी हो पायी है। सभी खरीफ फसलों का कुल आच्छादन 8.55 प्रतिशत है। मंत्री ने कहा कि डीजल अनुदान के आवेदनों में डीजल क्रय करते समय अभिश्रव पर पंजीकरण संख्या अंकित करना अनिवार्य है। यदि डिजीटली अभिश्रव पर पंजीकरण संख्या छूट जाता है तो पेन से लिखकर हस्ताक्षर अथवा अँगुठा का निसान प्राप्त कर सत्यापन के दौरान सत्यापन करके अग्रसारित करेंगे,अनावश्यक रुप से किसानों को परेशानी नही हो इसका ध्यान रखेंगे। सभी विद्युत आपूर्ति सब स्टेशनों के अभियंताओं को ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम अवधि तक निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है। जहाँ भी बिजली का ट्रान्सफार्रमर खराब हो गया है या जल गया है उसे 24 घंटे के अन्दर मरम्मति करा दें ताकि किसानों को निजी नलकूप से सिंचाई करने में सहूलियत हो। सोन नहर में पर्याप्त पानी उपलब्ध हो इसके लिये मुख्य अभियंता, सोन नहर प्रणाली, औरंगाबाद से अनुरोध करने का निर्देश दिया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। पी०ओ०एस० मशीन में उपलब्ध उर्वरक के अनुसार भंडार का भौतिक सत्यापन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिवार्य रुप से करेंगे। किसी भी प्रकार अनियमितता एवं कालाबाजारी की शिकायत पर अविलम्ब कार्रवाई करना सुनिष्चित करेंगे। माननीय विधायक, टिकारी डा० अनिल कुमार ने कहा कि बिजली की आपूर्ति ससमय नही होने के कारण नलजल योजना में टंकी में पानी नही होने से पीने का पानी का संकट हो रहा है। कई बार ग्रामीणों दूसरे टोला में जाकर पानी लाना पड़ रहा है। जलसंकट एवं आपदा की स्थिति में बिल का बकाया रहने पर बिजली की आपूर्ति बाधित नही करें। सहायक निदेशक,उद्यान को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का व्यापक प्रसार-प्रचार कराने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लगाये गये होर्डिंग का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। आज की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।