रांची : गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा ओरमांझी के एक गांव में बच्चों के बीच कॉपी,किताब,पेंसिल,रबर,कटर,ड्राइंग कॉपी समेत अन्य पाठक सामग्रियों के पैकेट का वितरण किया गया।स्थानीय समाजसेवी दीपा चौरसिया के सहयोग से गांव के सभी बच्चों को एक जगह एकत्रित कर उनके बीच 50 पैकेट पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।मौके पर गांव के लोगों ने गुरु नानक सेवक जत्था के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया ।जत्था के सूरज झंडई ने बताया कि जत्था द्वारा समय समय पर विभिन्न गांवों में जाकर गरीब बच्चों को उनकी जरूरत का सामान नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है और यह सेवा अभियान अन्य बचे गांवों में भी चलाया जाएगा।गुरुनानक देव जी के असहाय लोगों की सेवा करने के संदेश से अन्य लोगों को भी प्रेरित होना चाहिए।
इस सेवा अभियान में गुरु नानक सेवक जत्था के सूरज झंडई,आयुष पपनेजा,हर्ष सरदाना,वंश डावरा,कशिश नागपाल,करण अरोड़ा,रौनक ग्रोवर,आयुष गांधी,अमन डावरा,अमन सचदेवा, इनिश कठपाल,पीयूष मिढ़ा समेत अन्य शामिल थे।