रांची :स्टेट ऑफ आर्ट मॉडल ब्लड सेंटर, रिम्स द्वारा आज अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। रिम्स ट्रामा सेंटर के चौथे तल्ले के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित इस समारोह में रांची समेत झारखंड के लगभग 75 ब्लड डोनेशन ऑर्गेनाइजेशंस को समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए सम्मानित किया गया। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित कार्यक्रम में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी रातु रोड द्वारा संचालित गुरु नानक सेवक जत्था के सूरज झंडई को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया.सूरज ने कहा यह सम्मान पूरे जत्था का है और यह जत्था के हर एक सदस्य की मेहनत और लगन का फल है।
अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से झारखंड सरकार में हेल्थ सेक्रेटरी अरुण सिंह,रिम्स के डायरेक्टर राजीव कुमार गुप्ता,रिम्स के सुप्रीटेंडेंट डा हिरेंद्र बिरुआ,रिम्स ब्लड बैंक की एचओडी सुषमा कुमारी,डा उषा एवं डा कविता उपस्थित थे।