निचितपुर। ईस्ट बसूरिया कोलियरी में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले पूर्व सांसद कॉमरेड ए के राय का चौथी पुण्यतिथि मनाया गया। कॉमरेड ए के राय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्बंजली अर्पित की गई।
मौके पर बीसीकेयू के शाखा सचिब भोला चौहान ने कहा कि कॉमरेड ए के राय ईस्ट बसूरिया के कण कण में बसे हुए हैं। कॉमरेड ए के राय ने जीवनपर्यंत किसानों मजदूरों और सर्वहारा वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। उनके विचार आज भी युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करने में सक्षम है। कॉमरेड ए के राय के विचारों पर चल कर ही बुर्जुआ वर्ग के शोषण का विरोध किया जा सकता है और सर्वहारा वर्ग को उसका अधिकार दिलाया जा सकता है। कॉमरेड ए के राय को कभी भुलाया नही जा सकता और उनके विचार आज भी जन आंदोलन की गति को ऊर्जा देने का काम करती है।
मौके पर दुलार चंद्र बाउरी, आर के सिंह आदि मौजूद थे।