गया । गया शहर में आगमी मुहर्रम पर्व को देखते हुए नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा गया नगर निगम द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व को ध्यान में रखते हुए करबला एवं इसके आस पास स्थल का स्थल निरीक्षण किया गया है।इस निरीक्षण के समय गया नगर निगम के सभी उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सभी वार्ड निरीक्षक अन्य कर्मी एवं वार्ड संख्या 06 के पार्षद प्रतिनिधि एवं करबला के व्यवस्थापक मौजूद थे।
मुहर्रम पर्व के अवसर पर लगने वाले अत्यधिक भींड के मद्देनजर सफाई, चुना, ब्लीचिंग का छिड़काव पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है ।मुहर्रम पर्व दिनांक 26.7.23 से 30.7.23 तक मनाई जाएगी ।अतः बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता को प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है ।
शौचालय के लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता को दिया गया है ।करबला के पास दो स्थानों पर पानी टैंकर एवं आवश्यकतानुसार मोबाइल टॉयलेट भी रखवाने का निर्देश दिया गया है।
संबंधित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को ताजिया के जुलूस वाले मार्गों पर गड्ढे को भरने एवं नाली के टूटे हुए स्लैब एवं चैंबर को भी मरमती कराने का निर्देश दिया गया है |