बेंगाबाद। चपुआडीह पंचायत सचिवालय प्रांगन में गुरूवार को मुखिया मो शमीम , उप मुखिया रोहित यादव , पसस प्रतिनिधि भुनेश्वर रविदास ने विभाग की और से लाभुको के बीच बतक चुजे का वितरण किया । मुखिया मो शमीम ने कहा लाभुको के बीच बतक का वितरण किया गया ताकि लोग बतख पालन कर रोजगार पाकर भरण पोषण कर सके । उप मुखिया रोहित यादव व पसस प्रतिनिधि भुनेश्वर रविदास ने भी लाभुको को बतक पालन लाभ के बारे में विस्तार से बताया । मौके पर जनप्रतिनिधि के अलावे लाभुक मौजूद थे ।
Categories: