कतरास। कतरास थाना में लिखित आवेदन देकर ललित देबी ने कही दस दिनों से मेरा पति पवन कुमार यादव की तबीयत काफी नाजुक है। इलाज के लिए पैसे नहीं है करोना का डर से बीसीसीएल अस्पताल जाने से डर रही है इसलिए प्राइवेट में इलाज करवा रही है। पति के इलाज के लिए पैसे की मोहताज हो चुकी है ।बताया जाता है कि कतरास थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के रहने वाले पवन कुमार यादव की पत्नी ललिता देवी ने कतरास थाना में एक आवेदन देकर अपने और अपने पूरे परिवार की जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। सूदखोरों द्वारा 1 का 5 बनाकर के रुपए वसूल कर रहे हैं। ललिता देवी ने अपने आवेदन में कही तेतुलमारी के रहने वाले रविंद्र सिंह जिसका मोबाइल नंबर 700467 9676 है। मेरे ऊपर 5 लाख रुपये का ब्याज के नाम पर साल 2018 से एटीएम पासबुक बैंक का सारा कागजात अपने कब्जे में रख रखा है ।जिस कारण बीसीसीएल के पेमेंट अकाउंट में आता है सारा पैसा रविंद्र सिंह निकाल लेता है । एक पैसा हमलोग को नही देता है। मेरे पति मैं मेरे बच्चे भुखमरी के कगार पर आ गए हैं दाने दाने के लिए तरस रहे हैं। ऐसा ही दो और सूदखोर है जो परेशान कर रहा हैं जिसका नाम संजय है मोबाइल नंबर 778 1949 376 है दूसरा सूदखोर मेघनाथ मंडल जिसका मोबाइल नंबर 821 085 81386 –9955950451है। सभी ने पैसे वसूली के लिए हमेशा दबाव बनाए रखते हैं यह तीनों सुधखोरो ने जिना मुहाल कर चुका हैं । भुक्तभोगी ललिता देवी ने कतरास थाने में आवेदन देकर के इन तीनों सुधखोरो के ऊपर कानूनी कार्रवाई कर एटीएम और पास बुक रिटर्न कराने की मांग थाना प्रभारी से किया है ।कतरास थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि सूदखोरों के ऊपर कानूनी विधि सम्मत कार्यवाही की जायगी। ललिता देबी ने कही
कतरास तेतुलमारी सहित कई अन्य क्षेत्रों में सुधखोरो का बोल बाला है। कई गरीब लोगों का और बी सी सी एल कर्मियो को अपने जाल में फंसा रखा है उनका पासबुक एटीएम सहित सभी कागजात अपने कब्जे में रख रहे हैं। कई सूदखोरों ने तो बैंक से लोन करवा कर भी पैसा अपनी जेब में रख कर के एस मोज कर रहा है। बड़े-बड़े बंगले और बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमते रहते है।इन सभी पर कड़ी कार्रवाई पुलिस करें।